Breaking News

कमलनाथ के लिए दीपक सक्सेना ने छोड़ी छिंदवाड़ा सीट, नकुल लड़ेंगे लोकसभा

खास खबर            Feb 20, 2019


मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश कांग्रेस के छिंदवाड़ा से विधायक दीपक सक्सेना ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए अपनी सीट छोड़ते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

ज्ञातव्य है कि छिंदवाड़ा विधायक दीपक सक्सेना पहले भी कमलनाथ के लिए ने अपनी सीट छोड़ने की बात कर रहे थे। लेकिन बुधवार को उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

दीपक सक्सेना ने बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपे दिया।

सक्सेना के इस्तीफे के बाद अब ये साफ हो गया है कि कमलनाथ इस सीट से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

गौरतलब है कि वर्तमान में मुख्यमंत्री कमलनाथ विधानसभा के सदस्य नहीं हैं। नियमों के तहत उन्हें 6 महीने में चुनाव लड़ना है, ऐसे में बहुत संभावना है कि लोकसभा चुनाव के साथ ही छिंदवाड़ा में विधानसभा चुनाव भी हो।

फिलहाल दीपक सक्सेना के इस इस्तीफे को विधानसभा अध्यक्ष स्वीकार करने के बाद विधानसभा सचिवालय की ओर से मध्यप्रदेश निर्वाचन कार्यालय को इस इस्तीफे की सूचना दी जाएगी।

इसके बाद छिंदवाड़ा विधानसभा सीट के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया का शुरू होगी।

ज्ञातव्य है कि छिंदवाड़ा जिले की सातों विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने विजय हासिल की है। छिंदवाड़ा संसदीय सीट से कमलनाथ सांसद हैं।

मुख्यमंत्री बनने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि कमलनाथ छिंदवाड़ा के किस विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। उनके लिए छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र तथा सौसर विधानसभा क्षेत्र बेहतर विकल्प माने जा रहे थे।

कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले विधायक दीपक सक्सेना पहले भी उनके लिए सीट छोड़ने की बात कह चुके थे, ऐसे में सक्सेना ने अब जाकर ये सीट मुख्यमंत्री के लिए खाली कर दी है।

इधर कमलनाथ द्वारा विधानसभा का चुनाव लड़ने की खबरों के बीच ये अटकलें भी शुरू हो गई कि अब कमलनाथ के बाद छिंदवाड़ा संसदीय सीट से कौन लोकसभा का उम्मीदवार होगा।

कमलनाथ के समर्थक उनके बेटे नकुलनाथ को यहां से लोकसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहे हैं। गौरतलब है कि नकुलनाथ पिछले कुछ समय से राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। लोकसभा चुनाव के जरिए नकुलनाथ की राजनीति में एंट्री हो सकती है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments