Breaking News

सरकारी तंत्र की ईमानदारी एकजुटता कार्य के प्रति लगन समर्पण को मान गये गुरु?

खास खबर            Dec 06, 2019


अखिलेश दुबे।

मप्र के सरकारी तंत्र ने गज़ब कर दिया अपने कार्य के प्रति समर्पण एकजुटता दिखा का अभिभूत कर दिया वो भी देर रात को क्या बात है। मामला भी जबरदस्त है हनी ट्रेप। जी हां में बात कर रहा हूं मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की जहां एक पत्रकार के ठिकानों पर छापेमारी में यह सरकारी तंत्र का गम्भीर समर्पण देखा गया

सबसे पहले बात करते हैं हमारी सजग पुलिस की जो पीड़ितों की रिपोर्ट लिखने से लेकर कई बार तो अपने थाना झेत्र को लेकर ही आपस में उलझती दिखती है। पर इंदौर के इस पत्रकार पर हुई दबिशिया कार्यवाई में वो पूरी मुस्तेद एकजुट लगनशील धैर्यवान मेहनती ईमानदार साफ सुथरी नजर आई ओर रातोरात जमकर कार्यवाई कर डाली।

दूसरी तरफ अन्य विभागों की सजगता लगन कम नही रही चाहे नगर निगम हो जो कचरा उठाने में भी पहले सीटी बजाती है पर यहां बिल्कुल साइलेंट होकर मौजूद थी।

तीसरी आबकारी वो तो बिल्कुल पाक साफ महक़मा है उसके चाल चरित्र के किस्से खूब मशहूर है ओर इस पत्रकार के ठिकानों पर वो भी एक दम ईमानदार सजग प्रहरी की तरह अपना काम करती नजर आई

अब बात करें खाद्य अमले की जो मिलावट रोकने में भले ही फेल हो पर इस छापेमारी में फुल सक्रिय होकर काम करते दिखे

बाकी विभाग भी अपनी अपनी जगह ईमानदारी से काम करते नजर आए तो अब सवाल यह उठता है की क्या इस कार्यवाई से पहले इसकी स्क्रिप्ट लिखी गई थी ओर किस के इशारे पर पाठशाला लगा कर इन सब को एक एक बारीकी बताई गई थी की करना क्या है पर जो भी हो साहेबान ने हुकुम का पालन कर अपने आकाओं के काम को बखूबी अंजाम दिया मिशन भी पूरा हुआ

पर एक बात खटक रही है की आखिर अख़बार में किसी अफसर नेता की ख़बर पहली बार तो छपी नही पहले भी लोकस्वामी ने कई खुलासे किये है ओर छापे के बाद जो सामने आया वो क्या अभी अभी ही शुरू हुआ था इससे पहले इन जगह पर किसी की नजर नही पड़ी या फिर यह अखबार किसी बड़े नेता या अफसर का भी खुलासा करने वाला था जो अचानक यह दबिश दी गई खेर जो सच है वो तो सामने आने से रुकने वाला नही दिख रहा पर इस पूरे कांड में सरकारी तंत्र की कार्यशैली एकजुटता सजगता को वाकई मान गये गुरु उम्मीद है प्रदेश में अब इस तरह के खुलासे दबिशें होती रहेंगी

लेखक स्टेटस न्यूज़ के संपादक हैं। टिप्पणी उनके फेसबुक वॉल से ली गई है। लेखक से संपर्क 9425037351 पर किया जा सकता है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments