उमरिया में 3 कोल माइंस को नोटिस

राज्य            Dec 14, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में संचालित 3 कोयला खदानों उमरिया चपहा, पाली प्रोजेक्ट और कुदरी खदानों को जिले के कलेक्टर ने दिया बंद करने का नोटिस दिया गया है। वहीं इस मामले में कोल माइंस प्रबंधन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

गौरतलब है कि काला हीरा कहे जाने वाले कोयले की कई खदानें उमरिया जिले में भी एस ई सी एल द्वारा संचालित की जा रही हैं। देश के बड़े उद्योगों में कोयला उद्योग की गिनती होती है, लेकिन जितना गोल–माल इस उद्योग में पदस्थ अधिकारी करते हैं शायद ही किसी उद्योग में करते हों।

ऐसा ही एक मामला उमरिया जिले में सामने आया है, जिले के कलेक्टर माल सिंह भायडिया ने जब खनिज विभाग की समीक्षा की तो मामला उजागर हुआ। उमरिया जिले में 3 कोयला खदान लीज अवधी समाप्त होने के बाद भी संचालित हो रही हैं।

कलेक्टर ने बताया कि इनकी लीज अवधि थी इनका प्रकरण शासन स्तर पर लंबित है। नोटिस यह है कि इनकी लीज अवधि समाप्त हो गई है लेकिन इनका कहना है कि हमने आवेदन पहले से लगा रखा है और शासन स्तर पर प्रचलित है। शासन से जैसे निर्देश आयेंगें वैसी कार्यवाही की जायेगी अभी नोटिस जारी किये गये हैं और लीज रिन्यू करने के लिए शासन को भी प्रस्ताव भेजा गया है

इस मामले में जब जनरल मैनेजर जोहिला एरिया ओ पी कटारे से फोन नंबर 09425533901 पर बात की गई तो उनका कहना था कि आपको जो बात करना है इस मामले पर अपने कलेक्टर से बात कीजिये हमने आवेदन किया हुआ है। जो जानकारी चाहिए हमारे पी आर ओ बिलासपुर से बात कीजिये, मैं कुछ भी नहीं बोल सकता।

गौरतलब है कि एस ई सी एल जोहिला एरिया के जनरल मैनेजर बैठते तो नौरोजाबाद में हैं लेकिन कभी भी किसी मामले में बात नहीं करते हैं हमेशा पी आए ओ बिलासपुर से बात करने को कह कर कन्नी काट जाते हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments