मल्हार मीडिया ब्यूरो।
पटना। बिहार में मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में रंजीत डॉन मारा गया। मृतक पर हत्या, अपहरण, डकैती के दर्जनों मामले दर्ज हैं तथा सरकार ने इस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात रंजीत गोबराही गांव में किसी घटना को अंजाम देने के लिए यहां छिपा हुआ है। इसी आधार पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार करना चाहा, तब उसने गोलीबारी करनी शुरू कर दी। रंजीत के तीन साथी भागने में कामयाब रहे।
पुलिस द्वारा की गई जवाबी कारवाई में रंजीत मौके पर ही मारा गया। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से पुलिस ने दो कार्बाइन, भारी मात्रा में कारतूस और एक मैगजीन बरामद किए हैं। रंजीत राजनगर थाना क्षेत्र के मलहनमा गांव का निवासी था तथा इस क्षेत्र में आतंक का पर्याय माना जाता था। इस अभियान में मधुबनी जिला पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) शामिल थे।
Comments